रामनगर में सड़क पर हाथी आने से भगदड़, दो बाइक सवार घायल

रागिब खान(रामनगर)

ग्राम पाटकोट क्षेत्र में सड़क पर अचानक गजराज के दर्शन होने से इस मार्ग से गुजर रहे वाहन चालको में भगदड़ मच गई तथा भगदड़ के कारण हाथी के हमले से बचने के चलते 2 बाईक सवार भी गिरकर घायल हो गये।

गुरूवार की दोपहर ग्राम पाटकोट के रहने वाले दो युवक रामनगर से वापस बाईक से अपने घर जा रहे थे इसी बीच कोटारेंज सीतावनी के समीप जाड़ियो से अचानक एक टस्कर हाथी सड़क पर आने से इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालको में हड़कंप मच गया तथा बीच सड़क पर हाथी के आने से कुछ देर के लिये इस मार्ग पर दोनो ओर यातायात भी बाधित रहा। वहीं अचानक सामने से हाथी का सामना होने के चलते पाटकोट जा रहे दो बाईक सवार युवक हाथी को देखकर घवरा गये ओर उन्होने अपनी जान बचाने के लिये बाईक की गति को तेज करकर बाईक दौड़ा दी लेकिन कुछ दूरी पर जाकर दोनो बाईक सवार बाईक से गिरकर मामूली रूप से चैटिल हो गये ओर पुनः उठकर अपने घर को रवाना हो गये। घायलो को नाम की जानकारी नही हो पाई है। सूचना पर रेंजर ललित मोहन जोशी वन कर्मियो के साथ मौके पर पहुॅचे ओर उन्होने हाथी को हाकते हुये उसे जंगल की ओर रवाना कर दिया।

Previous articleउत्तराखण्ड पुलिस भी मनाएंगी अपना स्थापना दिवस, जवानों के साथ पुलिस डॉग स्क्वायड, हॉर्स पुलिस, एसडीआरएफ सहित तमाम बटालियन परेड का हिस्सा बनेंगी।
Next articleश्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी