विमल ध्यानी (पौड़ी गढ़वाल)
उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत आज शाम एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जब कि दो अन्य लोग घायल हो गए । कार का ड्राइवर घटना के बाद से फरार है । रिखणीखाल के तहसीलदार सुभाष ध्यानी ने जानकारी दी कि एक कार दिन में लगभग ढाई बजे पाणीसैन से बसड़ा की ओर जा रही थी कि गुलेड़ी मल्ली गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और कार लगभग सौ फीट से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी । जिसमे मसमोली गांव निवासी आनंद सिंह (70 वर्ष ) और उनकी पत्नी जमोत्री देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए , जिन्हें पास ही रिखणीखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । तहसीलदार ने बताया कि घटना के बाद से ड्राइवर फरार है । कार किसी व्यक्ति की निजी थी । शवों का पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार लाया जा रहा है ।