रुद्रपुर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसे कमरे में छोड़कर फैक्ट्री में ड्यूटी करने चला गया। जब महिला का मुंहबोला भाई घर पहुंचा और लाश देखी, तो उसने आरोपी पति को फोन किया। हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी ने निर्दयता से कहा — “मर गई तो क्या करूं, लाश को कबाड़ में फेंक दो।”
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
🔹 क्या है पूरा मामला
भूरारानी कॉलोनी निवासी अनिल और उसकी पत्नी मधु के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बुधवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर अनिल ने मधु की हत्या कर दी और घटना के बाद सामान्य रूप से घर का दरवाजा बंद कर कंपनी में काम करने चला गया।
कुछ घंटे बाद मधु का भाई जैसा अंकित दिवाकर घर पहुंचा, तो उसने मधु को फर्श पर मृत अवस्था में पाया। जब उसने अनिल को फोन किया, तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया — “वह मर गई है तो मैं क्या करूं, लाश को कबाड़ में फेंक दो।”
🔹 मौके पर मिले संघर्ष के संकेत
पुलिस ने बताया कि कमरे में टूटी चूड़ियां, बिखरे कपड़े और झगड़े के निशान मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले दोनों के बीच भयंकर विवाद हुआ होगा।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शुरुआती जांच में संभावना जताई है कि मधु की गला दबाकर या तकिया से मुंह दबाकर हत्या की गई हो सकती है।
🔹 मां को भी बताया “बहू मर गई”
हत्या के बाद आरोपी अनिल ने अपनी मां उर्मिला को भी फोन किया और कहा, “मधु मर गई है, जल्दी कमरे पर पहुंचो।”
हालांकि, इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी थी, जिसके बाद आरोपी को कंपनी से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
🔹 रिश्ते में बढ़ती थी दूरियां
जानकारी के मुताबिक, अनिल और मधु की लव मैरिज हुई थी। कुछ समय तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा।
मधु के भाई अंकित ने बताया कि अनिल किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करता था, जिससे मधु परेशान रहती थी। अनिल लंबे समय तक बेरोजगार रहा, जबकि मधु नौकरी करती थी। यह भी उनके झगड़ों का एक बड़ा कारण था।
🔹 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद और शक मुख्य कारण प्रतीत होता है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के तरीके की पुष्टि की जाएगी।
🔹 पड़ोसी बोले — “कुछ पता नहीं चला”
भूरारानी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की आवाज या झगड़े की भनक नहीं सुनी। जब अंकित ने शोर मचाया, तब जाकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
🔹 जांच जारी
फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री से आरोपी की हिरासत के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
🔸 निष्कर्ष:
रुद्रपुर की यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि घरेलू कलह किस तरह जानलेवा रूप ले सकती है। एक क्षणिक गुस्से में उठाया गया कदम न सिर्फ दो जिंदगियां खत्म कर देता है, बल्कि एक पूरा परिवार तबाह कर देता है।



