हिमाचल में सरकार बनाने के लिए आप की नई तकनीक, महिलाओं को प्रतिमाह देगी एक हजार रुपये

देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पालमपुर पहुंचकर आम आदमी पार्टी की चौथी गारंटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी हिमाचल प्रदेश में सरकार बनती है तो 18 वर्ष आयु से ऊपर की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह स्त्री सम्मान के रूप में दिए जयिंगे। इस दौरान आप ने मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं|

वहीं, मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। इसी लिए हमें सीबीआई और ईडी की जांच का बार-बार सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महज जुमलों की सरकार साबित हुई है।

जिसके बाद आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष निर्मल शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल की महिलाएं अपने वोट की ताकत से सत्ता परिवर्तन करेंगी। हिमाचल की महिलाएं दोस्तवाद और परिवारवाद की पार्टी को नहीं बल्कि विकासवाद की पार्टी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों की सरकार 75 साल तक रही है लेकिन दोनों ही पार्टियों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।

Previous articleखटीमा गोली कांड की 28वीं बरसी पर सीएम धामी ने किया शहीदों को नमन
Next articleयुवक के सर पर हुआ खून सवार, प्रेमिका और उसकी मां को उतारा मौत के घाट