कोटद्वार। दीपावली के त्यौहार पर कोटद्वार नगर में यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए प्रशासन ने नगर के ट्रैफिक रुट डायवर्ट किये है। रूट डायवर्ड आज 17 से 19 अक्टूबर तक रहेगा। पौड़ी जनपद के यातायात निरीक्षक मनोज मैनवाल ने वाहन चालकों से निर्धारित रूटों पर ही चलने की अपील की है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यातायात निरीक्षक मैनवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहनों को प्रात: 9 से रात के 9 बजे तक कौड़िया बैरियर के पहले ही रोका जायेगा और रात को 9 से सुबह 9 बजे तक ही शहर में आने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएमओयू व रोडवेज की बसों को बालासौड़ से देवी मंदिर होते हुए डिग्री कॉलेज रोड, सिद्धबली पुल से ग्रास्टनगंज, गाड़ीघाट, मालगोदाम रोड से होते हुए रोडवेज व जीएमओयू स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले ट्रकों को प्रात: 9 से रात के 9 बजे तक शहर मेंं नहीं आने दिया जायेगा। पहाड़ो से आने वाली बसों का डायवर्जन सिद्धबली बैरियर से कालागढ़ रोड होते हुए रतनपुर तिराहे से गाड़ीघाट पुल से मालगोदाम रोड होते हनुमान मंदिर से स्टेशन भेजा जायेगा। पर्वतीय मार्ग जाने वाले वाली बसों को नजीबाबाद चौक से बालासौड़, देवी मंदिर होते हुए डिग्री कॉलेज रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जायेगी। यातायात निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों को आने वाले जीव व टैक्सियों आदि को तहसील के सामने से पुराना आरटीओ तिराहे से पटेलमार्ग, सिम्मबलचौड़, देवी मंदिर होते मोटर नगर जायेगी और पर्वतीय क्षेत्रों को वापस जाने के लिए मोटर नगर से नजीबाबाद चौक, मस्जिद तिराहा होते हुए पटेल मार्ग से तहसील के सामने पुराना आरटीओ तिराहे से वापस पहाड़ की ओर जायेगी। यदि यातायात के नियमो का पालन नही किया जाता है तो ऐसे वाहन चालकों पर शक्त कार्यवाही की जाएगी।