रुड़की में बिजली संकट पर विधायक का विरोध: ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों की बिजली काटी, FIR दर्ज

रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराज झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने बुधवार को कड़ा कदम उठाया। क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से क्षुब्ध विधायक अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों की बिजली आपूर्ति कटवा दी। इस घटना के बाद ऊर्जा निगम की ओर से विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार, विधायक वीरेंद्र जाती करीब 20 दिन पहले अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे थे और झबरेड़ा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया था कि क्षेत्र में प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने उस समय चेतावनी भी दी थी कि यदि शीघ्र बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे।

बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे विधायक वीरेंद्र जाती समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अब भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे आगे और सख्त कदम उठाते हुए हाइटेंशन लाइन काटने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

वहीं, इस पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत का कहना है कि ऊर्जा निगम की ओर से बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मरम्मत और तकनीकी कार्यों के चलते कभी-कभी रोस्टिंग करनी पड़ती है, जिसकी सूचना उपभोक्ताओं को पहले ही दे दी जाती है।

मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि विद्युत वितरण उपखंड प्रथम के एसडीओ आकाश सिंह की ओर से रुड़की कोतवाली में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और उनके समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है, वहीं क्षेत्र की जनता बिजली संकट के स्थायी समाधान की मांग कर रही है।

Previous articleलैब कर्मचारी हत्याकांड का 339 दिन बाद खुलासा: प्रेम प्रसंग में होमगार्ड ने मारी थी गोली, सड़क पर फेंका गया था शव
Next articleअंकिता भंडारी हत्याकांड फिर सुर्खियों में: वायरल वीडियो से देहरादून–दिल्ली तक सियासी हलचल, VIP की पहचान पर नई जंग