सड़क दुर्घटना में तीन घायल

कोटद्वार- गुरूवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो
गये।
चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इशुपुरा नजीबाबाद निवासी 32 वर्षीय
रीना पत्नी मनोज कुमार, 36 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह व कोटद्वार निवासी
24 वर्षीय रविंद्र पुत्र सूरज सिंह अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। सभी घायलों
को उपचार के लिए यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने
उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी।

Previous article70 पुड़िया स्मैक कर साथ एक गिरफ्तार
Next articleठेके के साथ अब बार खोले जाने का भी विरोध