बॉर्डर पिक्चर का गाना सुनकर, भावुक हो रो पड़े सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर-यूपी के तेज तर्रार सीएम योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के प्रमुख रक्षक माने जाते है इसके साथ ही इनके दिल मे देश प्रेम की क्या भावना है उसका एक दृश्य भी एक कार्यक्रम में देखने को मिला। ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, कि घर कब आओगे ?’ गाने पर भावुक होकर रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्यक्रम का नाम ‘एक दिया शहीदों के नाम’ था।
जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे..!
Video credit
UttarPradesh.Org

Previous articleकोटद्वार में गुलदार ने महिला को बनाया शिकार। आक्रोशित ग्रामीणों ने नही उठाने दिया शव
Next articleगूगल ने किया पंडित नैन सिंह रावत का सम्मान, खुद में चलता फिरता गूगल थे नैन सिंह