ऋषिकेश में भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार, दिल्ली, हरियाणा,यूपी और उत्तराखण्ड में करते है नशा सप्लाई

ऋषिकेश- एसएसपी और सीओ के निर्देशन पर ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी/सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में कई जगह अवैध रूप से नशीले पदार्थों एवं शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक शनिवार की शाम एक चौराहे पर सामने से आ रहे स्कूटर नम्बर UA07A 3170 को रोककर उसमें सवार व्यक्तियो को चैक किया गया, जिससे स्कूटर पर सवार दोनो व्यक्ति घबरा गये।

जिनकी तलाशी लेने पर स्कूटर के पायदान व पीछे बैठे व्यक्ति के पास रखे प्लास्टिक के कट्टो और पेटियों की तलाशी लेने पर इनके पास से भारी मात्रा में SPASMC, PROXYVON , NITRAZEPAM , ALPRAZOLAM , DORTWIN , PENTALEB , TXYLIX . AVIL नाम की नशीली दवाईयां ,इन्जेक्शन व इन्हें बेचकर लाये जा रहे 4,50,000 रुपये बरामद हुये । पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि ये आस पास के कई मेडिकल स्टोर में नवयुवको को नशा करने के लिये सस्ती दवाईयां व इन्जेक्शन बेचते हैं। साथ ही ये भी बताया कि नशीली दवाईयों की मांग हरियाणा, राजस्थान , दिल्ली, उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में मेडिकल स्टोर व कई जगह स्कूली छात्रों को ये सप्लाई करते हैं। इन्ही नशीले पदार्थों को बेचकर हमारे पास 4,50,000 / – रूपये इकट्ठा हुये रुपये इनके पास है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ऋषिकेश पर एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को लेकर अधिकारियो व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की सराहना की गयी।

अभियुक्तों का नाम व पता
1- सुनील चन्द पुत्र सुग्गन चन्द नि0 म0नं0- 205 पश्चिम अम्बर तालाब, थाना गंगनहर, रुड़की जनपद हरिद्वार।
2 – मौo सीराज पुत्र मी0 रिजवान नि0- म0नं0 704 साउथ खालापर, कोतवाली शहर, मु0नगर उ0प्र0

अभियुक्त सिराज से बरामद माल
1- SPASMC PROXYVON – 180 पत्ते( 4319 कैप्सूल )-25,914/- रू0 (समस्त एक्सपायरी दि0 अप्रैल 2015)
2- NIITRAZEPAM – 60 पत्ते ( 1800 कैप्सूल ) – 9,000/- रू
3- ALPRAZOLAM – 35 पत्ते ( 2625 कैप्सूल ) – 5,250/- रू
4- FORTWIN – 600 इन्जेक्शन- 40,200/- रू
5- TIXYLIX – 74 बोतल सीरप- 5,540/- रू
6- PENTALAB – 600 इन्जेक्शन- 3000/- रु
कुल- 88,879 /- रू तथा 4,50,000/- रू नगद।

2- अभियुक्त सुनील से बरामद माल
1- SPASMO PR0XYWON – 329 पत्ते ( 7896 कैप्सूल ) – 47,376/- रू
2- NITRAZIEPAM – 40 पत्ते ( 1200 कैप्सूल )- 6,000/- रू
3- ALPRAZOLAM – 27 पत्ते ( 2025 कैप्सूल )- 4050/- रू
4- FORTWIN – 336 ( 336 इन्जेक्शन ) – 22,512/- रू
5- PENTALAB – 340 ( 400 इन्जेक्शन ) – 2000/- रू
6- TIXYLIX – सीरप ( 43 बोतल)- 3035/- रू
7- AVIL – ( 34 इन्जेक्शन )- 340/-रू
कुल – 85,313/- रू

उपरोक्त बरामद नशीली दवाईयों , इन्जेक्शनों की कीमत लगभग 1,71,217 /- रूपये है।

पुलिस टीम, कोतवाली ऋषिकेश
1 – सुश्री निहारिका भट्ट , सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS)
2 – व0उ0नि0 हेमन्त खण्डूरी
3 – उ0नि0 दीपक तिवारी
4 – का0 470 कमल जोशी
5 – का0 101 सन्दीप राठी
6 – काI0 1043 दुष्यन्त
7 – का0 89 रविन्द्र टम्टा

Previous articleउत्तराखंड में पुलिस की सुरक्षा में बिकी शराब। देखे वीडियो
Next articleदेश के 23 रेलवे स्टेशन होंगे निजी कंपनियों के हाथों में