रिखणीखाल में सड़क में गड्ढे नही,गढ्ढो में सड़क

विकास ध्यानी

रिखणीखाल- रिखणीखाल ब्लॉक के बीरोंखाल से पोखड़ा को आपस में जोड़ने वाला मार्ग इस तरह की हालत में है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है,रिखणीखाल से सतपुली व जिला मुख्यालय पौड़ी को जोड़ने वाला जयकोट-कोलाखाल मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।

जयकोट से कोलाखाल तक लगभग 10 किलोमीटर का ये मार्ग अभी डामरीकरण का इंतजार कर रहा है,जब तक इसका डामरीकरण नही होता तब तक इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का भय बना ही रहेगा।
ये मुख्य मार्ग इसलिये भी है क्योकि 3 ब्लॉक का सेंटर और साथ ही पौड़ी जिला मुख्यालय का रास्ता इधर से ही हो के जाता है।
उम्मीद है सरकार जल्द ही इस मार्ग के डामरीकरण का संज्ञान लेगी।

Previous articleचोरों ने स्कूल का ताला तोड़ हजारों का माल साफ किया
Next articleअब निकाहनामे में तीन तलाक न लेने की जुड़ सकती है शर्त