पौड़ी। रिखणीखाल ब्लॉक के राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रिखणीखाल में उत्तराखण्ड क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमणगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल के प्रधानाचार्य के संयोजकता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रा.उ.मा विद्यालय बमणगांव के विशाल रावत, सुजीत, आयुष रावत की टीम ने प्रथम, रा.इ.कॉ (मॉडल) सिद्धखाल के चन्द्रपाल, हेमन्त, सोबित की टीम ने द्वितीय, रा.उ.मा.वि गुणेडी की आंचल, शिल्पा, अंकित की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामफल पाल, प्रधानाचार्य श्यौराज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता का संचालन नवीन असवाल, जितेंद्र नवानी, श्रीमती रीना रावत, अवदेश नेगी ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में कविता बिष्ट, शैलजा जोशी, सरिता रौतेला, इमरान अंसारी, चेतना पंत, रवीन्द्र गुसांई, राजीव कठैत, अल्का नेगी शामिल थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में भगवती प्रसाद कोहली, मनमोहन गौनियाल, सुजीत रावत, अमित चौधरी, बालमुकुन्द ध्यानी ने सहयोग किया। इस मौके पर विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया।
विज्ञान ड्रामा में रा.ई.कॉ रिखणीखाल रहा अव्वल
रामॉइंकॉ रिखणीखाल में प्रधानाचार्य के संयोजकता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल की अध्यक्षता में आयोजित विज्ञान महोत्सव 2017 में विकासखण्ड 30 माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट में सोबित बलोधी राइंकॉॅ सिद्धखाल, अरविन्द सिंह रावत राइकॉ रिखणीखाल, टीम प्रोजेक्ट में नेहा अंजलि राइकॉ रिखणीखाल, शिवानी प्रतीक्षा राइकॉ डाबरी, विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में आयुष रावत, पवन कुमार राइकॉ सिद्धखाल, अनिकेत नेगी, विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में शुभम रावत राइकॉ सिद्धखाल, प्रमिला रावत राकउमावि कड़िया ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामफल पाल व प्रधानाचार्य खेमकरन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में मंच संचालन भगवती प्रसाद कोहली ने किया। जबकि प्रतियोगिता का संचालन नवीन असवाल विज्ञान समन्वयक ने किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती रीना रावत समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस, जितेन्द्र नवानी, अवदेश नेगी, कविता बिष्ट, शैलजा जोशी, वन्दना राय शामिल थी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुजीत रावत, मनमोहन गौनियाल, अमित चौधरी, बालमुकन्द ध्यानी ने सहयोग किया। इस मौके पर विजयी प्रतिभागियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ट्रॉफी भेंटकर पुरस्कृत किया।