ख्याति प्राप्त एथलीट पीटी उषा ने गंगा पूजन कर. लिया आशीष

ऋषिकेश: भारत की ख्याति प्राप्त एथलीट पीटी उषा सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंची। उन्होंने परमार्थ निकेतन गंगा तट पर वेद मंत्रों के पाठ के साथ मां गंगा का पूजन व अभिषेक कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। परमार्थ निकेतन आगमन पर गुरुकुल के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने पीटी उषा का पुष्प वर्षा और शंख ध्वनि से उनका अभिनन्दन किया। पीटी उषा ने वर्ष 1979 से ही खेल के प्रति अपना जुनून, जज्बा और अद्भुत प्रतिभा का जौहर पूरे विश्व के सामने दिखाया। सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट पीटी उषा के ऋषिकेश आगमन पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने विदेश से भेजे अपने संदेश में उनका स्वागत किया। पीटी उषा ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के वैश्विक स्तर पर किए जा रहे पर्यावरण और मानवता की सेवा कार्यों के की सराहना करते हुए कहा कि परमार्थ निकेतन में अध्यात्म और सेवा का अद्भुत संगम है। इस अवसर पर पीटी उषा, श्रीनिवासन, रामकृष्णन, पुष्पा, रामकृष्णन, सुनैना और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Previous articleराज्यपाल के समक्ष आईआईएम ने ‘‘उत्तराखण्ड सेल’’ को लेकर दिया प्रस्तुतिकरण
Next articleबादल फटने के बाद भूस्खलन प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, घरों और स्कूलों में घुसा मलबा