देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्तियों में धांधली उजागर होने के बाद आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया| जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर एस राजू के पक्ष में कुछ बातें कहीं थीं। अब हरदा ने अपने बयान से पलट कर एस राजू के कार्यकाल की जांच कराने की बात कही हैं।
शुक्रवार को विधानसभा के बाहर कांग्रेस के धरने में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में अब जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, उसके लिए जरूरी है कि आयोग के साथ उसके पूरे सिस्टम की भी जांच हो।
इसलिए उन्होंने आयोग के अध्यक्ष एस राजू के संबंध में किए गए ट्वीट को वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें दंड मिलना चाहिए। भर्तियों में गड़बड़ी चाहे किसी भी काल में हुई हों, पूरी पारदर्शिता के साथ उसकी जांच होनी चाहिए।