संयुक्त नागरिक संगठन की मांग, किरन नेगी हत्याकांड की दुबारा की जाये जांच

देहरादून: संयुक्त नागरिक संगठन ने वर्चवल माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया| इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किरन नेगी हत्याकांड मे दिए गये फैसले को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की। इस संवाद मे शामिल सभी नागरिक संगठन ने गृहमंत्री व प्रधानमंत्री के साथ-साथ कानून मंत्री से किरन नेगी हत्याकांड मामले पर हस्तक्षेप कर पुनर्विचार याचिका को दायर कर दिल्ली पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली पर जांच किए जाने की मांग की हैं।

सयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी व राज्य आंदोलनकारी मंच के जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि अभी प्रदेश में जहा अंकिता हत्याकांड को लेकर सी.बी.आई से न्याय की मांग कर रहे है तो वही किरन के फैसले से निराशा हुई। उन्होंने शीघ्र एक ज्ञापन प्रेषित करने की बात कही हैं।

प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आखिर निर्भया और किरण के न्याय में अन्तर कैसे हुआ? इस विषय पर आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति आपस में चर्चा कर रहा है। सभी ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से लेकर केन्द्र की महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग से इस मामले की जांच करने की मांग की हैं।

इस अवसर पर जगमोहन सिंह नेगी , मुकेश नारायण शर्मा , प्रदीप कुकरेती , अरशद वारसी , सुशील सैनी आदि शामिल रहे।

Previous articleशादी के दबाव से परेशान होकर युवक ने की युवती की हत्या
Next articleसीएम धामी जनपद भ्रमण पर पहुंचे पिथौरागढ़, चाय के साथ की चर्चा