RBI Latest Update: आमजन को फिर से नही मिली EMI में राहत, गवर्नर ने की पहली RBI MPC की घोषणा…

देश

Published on April 5, 2024

RBI Update: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले की घोषणा कर दी है। आरबीआई एमपीसी ने ब्याज दरों यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 6.5% पर अपरिवर्तित रखा गया है। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में पहली RBI MPC घोषणा है। केंद्रीय बैंक ने पिछली लगातार छह एमपीसी बैठकों में  रेपो दर को अपरिवर्तित रखा था। सातवीं बैठक में भी रेपो दर को 6.5 प्रतिशत ही रखा गया है। आरबीआई एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक 3 अप्रैल को शुरू हुई थी।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि खाद्य पदार्थों कीमतों की अनिश्चितता के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है। महंगाई दर में वृद्धि पर आरबीआई सतर्क बनी हुई है। एमएसएफ रेट को 6.75% पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी के छह में पांच सदस्य रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने के पक्ष में रहे।आरबीआई गवर्नर ने कहा कि FY 25 में जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मांग मजबूत हो रही है। वहीं निजी खपत भी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.8% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया गया है।

जीडीपी ग्रोथ पर क्या है आरबीआई  का अनुमान

FY25 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.2% से घटकर 7.1% रहने का अनुमान

FY25 की दूसरी तिामही में GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% से बढ़कर 6.9%

FY25 की तीसरी तमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7% पर बरकरार

FY25 की चौथी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.9% से बढ़ाकर 7% किया

महंगाई पर आरबीआई गवर्नर ने क्या अनुमान जताया?

FY25 CPI यानी खुदरा महंगाई का अनुमान 4.5% पर बरकरार

FY25 की चौथी तिमाही पर CPI अनुमान 4.7% से घटकर 4.5%

FY25 की पहली तिमाही में CPI अनुमान 5% से घटकर 4.9%

FY25 की दूसरी तिमाही के लिए CPI अनुमान 4% से घटकर 3.8%

Latest News -दें बधाईः उत्तराखंड के मनोज जोशी का NDA में चयन, हासिल की ऑल इंडिया 66वीं रैंक…Solar Eclipse 2024: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखाई देगा या नही…BREAKING: उत्तराखंड कांग्रेस को लग सकता है फिर बड़ा झटका, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज…Uttarakhand News: स्कूलों में एडमिशन का बदला नियम, इन हजारों बच्चों के प्रवेश पर लटकी तलवार, जानें…Election Update: उत्तराखंड में 1365 बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित, की जा रही ये तैयारी…

Previous articleएयरटेल को मिला सबसे बेहतरीन 5जी नेटवर्क का खिलाब, प्राप्त किया शीर्ष स्थान
Next articleElection Update: उत्तराखंड में चुनाव के लिए हर जिला स्तर पर तैयार है वेबकास्टिंग टीमें, जाने पूरी डिटेल्स…