रविवार से रावल अमरनाथ नंबूदरी होंगे बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी


देहरादून। बदरीनाथ धाम में नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी अब मुख्य पुजारी होंगे। शनिवार को उनका तिलपात्र हुआ था। जिसके बाद आज उन्होंने धाम में स्थित पंचधाराओं में जाकर वहां के जल से स्नान किया। इसके बाद वह मंदिर पंहुचे और मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में हवन किया। फिर तप्त कुंड में स्नान के बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया।यहां पहले से मौजूद निवर्तमान रावल के साथ बाल भोग व आरती करने के बाद दोनों रावल स्वर्ण छड़ी के साथ रावल निवास में पंहुचे। अब से मंदिर में होने वाली समस्त पूजाएं नए रावल अमरनाथ ही करेंगे।

Previous articleरविवार से रावल अमरनाथ नंबूदरी होंगे बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी
Next articleबुलेट ने मासूम भाई-बहन को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर