रागिब खान(रामनगर)- बॉलीवुड फिल्म अदाकारा रवीना टण्डन अपने परिवार के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने पहुंची है। उन्होंने रविवार की शाम को कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला घूमने के लिए धनगड़ी गेट से एंट्री की। उनके साथ उनकी माँ,उनके पति और बेटा बेटी भी है।वह रात्रि विश्राम ढिकाला में ही करेंगी। और कल वापस रामनगर आएँगी।