रामनगर में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

रागिब खान(रामनगर)- ग्राम धनपुर घासी में गुलदार की दस्तक को लेकर ग्रामीणो मे दहशत का माहोल बना हुआ है। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुॅची वन विभाग की टीम ने गांव में गस्त शुरू करने के साथ ही ग्रामीणो को अकेले न निकलने की हिदायत दी है।

Previous articleकल (1 दिसम्बर) से श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का शुभारम्भ
Next articleकप्तान जनमेजय खंडूरी द्वारा किये गए ट्रांसफर रूटीन या राजनैतिक दबाव