रामनगर- पौड़ी जनपद के गौलिखाल से रामनगर को आ रही यूजर्स बस में लगी आग। मरचूला में बस के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा, 2 लोगो की मौत हुई है। कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना बुधवार सुबह की है जब बस संख्या (यूए12 3887) गौलिखाल से रामनगर जा रही थी। बस नैनीताल- अल्मोडा जनपद की सीमा पर स्थित मरचूला में पहुंची ही थी कि अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बस के ऊपर पर जा गिरा।
जिसके बाद पूरी बस में करंट दौड गया। बस में बैठे एक पुरुष व महिला यात्री ने मौके पर ही दम तोड दिया, जबकि अन्य यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।