श्रीनगर की राखी धनाई की सोशल मीडिया पर धूम

नई दिल्ली- एक दौर था जब प्रतिभाशाली लोगो को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच नही मिल पाता था। हर व्यक्ति की स्तिथीं दिल्ली या मुंबई जाने लायक नही हो पाती थी। लेकिन आज सोशल मीडिया की वजह से कई लोग अपने हुनर को लाखों लोगों तक पहुचा रहे है। वैसी ही एक कलाकार उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद  के श्रीनगर की राखी धनायी भी है। जिन्होंने पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर देश-विदेश तक धूम मचा रखी है।

आजकल उत्तराखंड के लोग हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का लोहा मनवा रहै है। उत्तराखंड के लोग आज लगभग हर जगह के सर्वोच्च स्थानों पर है। ऐसे में आजकल सोशल मीडिया और कला के क्षेत्र में श्रीनगर की राखी धनाई का नाम सबसे ऊपर है। राखी मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल से है और दिल्ली में एक प्रतिष्टित कंपनी में काम करती है। साथ ही ये Being Uttarakhandi नाम का YouTube चैनल भी चलाती है। जिसमे वो अपनी लोकभाषा गढवाली में कई वीडियो बना कर न सिर्फ युवाओं को अपनी भाषा से जोड़ने का प्रयास कर रही है बल्कि युवाओं में वो काफ़ी लोकप्रिय भी हो चुकी है।

इस वक्त वो उत्तराखंड की सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी बन चुकी है। उनके हर वीडियो को न सिर्फ युवा पसंद कर रहे है बल्कि सभी उम्र के लोग उनके बनाये वीडियो के दीवाने है। इस वक्त राखी का youtube चैनल entertainment केटेगिरी में सबसे बड़ा है उनके 35 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर है। राखी ने हमें बताया कि वो ख़ुद ही अपने वीडियो बनाती है, जिसका कांसेप्ट से लेकर एडिटिंग, तक वो खुद ही करती है। और कमाल की बात ये है कि वो अपने सभी वीडियो साधारण से मोबाइल से बनाकर उसी पर एडिट भी करती हैं। राखी का कहना है की उन्होंने कभी सोचा नही था की लोग उनके काम को इतना प्रोहत्साहित करेंगे और देश विदेश से उनके वीडियो की इतनी सरहाना करेंगे। राखी ने बताया की मुम्बई की एक प्रतिष्टित मीडिया कंपनी ने उन्हें साथ काम करने का न्योता भी दिया है। राखी का कहना है की वो Being Uttarakhandi को एक अलग मुकाम पर ले जाना चाहती है जिससे वो इसमें उत्तराखंड के अन्य कलाकारों को भी जोड़ सकें और उन्हें इस चैनल के जरिये पहाड़ के दूर दराज के कलाकारों को प्रोमोट कर सके।

Previous articleउत्तराखण्ड का एक और लाल नरेंद्र सिंह बिष्ट शहीद
Next articleकोटद्वार पुलिस ने बढ़ाये आपदा पीड़ितों की मदद को हाथ