कोटद्वार- उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक की नाई ग्राम सभा के साकरसैंण गांव के गढ़वाल राइफल के जम्मूकश्मीर में तैनात हवलदार राकेश रतूड़ी पाकिस्तानी आतँकियोँ से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहीद के पार्थव शरीर का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। शहीद सैनिक के परीवार वाले वर्तमान में हैं देहरादून में रहते है।