पौड़ी जनपद के राकेश रतूड़ी जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद

कोटद्वार- उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक की नाई ग्राम सभा के साकरसैंण गांव के गढ़वाल राइफल के जम्मूकश्मीर में तैनात हवलदार राकेश रतूड़ी पाकिस्तानी आतँकियोँ से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहीद के पार्थव शरीर का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। शहीद सैनिक के परीवार वाले वर्तमान में हैं देहरादून में रहते है।

Previous articleकोटद्वार में सेना भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण शिविर में हुआ युवाओ का चयन
Next articleशिवरात्रि पर पौड़ी जनपद के ऐतिहासिक थानेश्वर महादेव में रही श्रद्धालुओं की भीड़