जल्दबाजी में टिकट न ले पाने पर अब नही लगेगा जुर्माना। रेलवे ने निकाला ये नियम

अक्सर देखा जाता है कि लोग जल्दबाजी में रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं जहा कई बार टिकट काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने के साथ ही ट्रेन भी चलने वाली होती हैl ऐसे में वो जल्दबाजी में टिकट नही ले पातेl और फिर टीटीई के आने का डर पूरे सफ़र भर दिमाग में रहता हैl अगर आपक साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपको बता दें कि इस वजह से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने अब आपकी इस समस्या का हल खोज लिया हैl रेलवे द्वारा उठाये गये इस कदम के बाद से जल्दबाजी में टिकट न ले पाने वाले यात्रियों को अब जुर्माने या सजा से डरने की जरूरत नहीं हैl आपको बता दें कि रेलवे की इस नई सुविधा के जरिये से यात्री मात्र दस रुपये अधिक देकर ट्रेन में ही टीटीई से टिकट ले सकते हैंl टीटीई को इस तरीके के टिकट देने के लिये हैंड मशीन मुहैया कराई जा रही हैl वैसे इस तरीके की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको ट्रेन में चढ़ते ही सबसे पहले टीटीई को बताना होगा कि आपने ट्रेन छूटने के डर से या जल्दबाजी में टिकट नहीं लिया हैl उसके बाद जैसे ही यात्री टिकट मांगेगा, मशीन में नाम और जगह डालते ही टिकट निकल आएगीl हालांकि यहां आपको ये भी बता दें कि अगर चेकिंग के दौरान कोई भी यात्री बिना टिकट पकड़ा गया तो इसका फायदा उसे नहीं मिलेगाl यात्रियो के लिए फिलहाल यह सुविधा अप्रैल से गरीब रथ, राजधानी, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनों में शुरू कर दी गई हैl

Previous articleनहर में मिला विद्युत विभाग के लाइनमैन का शव
Next articleआज भी सस्ता इलाज आम आदमी की पहुच से दूर, जेनेटिक दवाइयां नहीं लिखते चिकित्सक