हेडफोन में गाना सुनते पटरी पार करते हुए ट्रेन से कटा युवक

रामनगर- पीरूमदारा में रेल से कटकर 18 वर्षीय अनिकेत की मौत,कान में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेल की पटरी पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा ,मृतक पीरूमदारा में गुरुद्वारा के समीप का रहने वाला है,पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राहुल राठी ने बताया आज रेलवे में तैनात कर्मी द्वारा पुलिस को युवक की रेल की चपेट आने की सूचना दी गई ,शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है।

Previous article285 सलैन्डर से भरे ट्रैक में लगी आग ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे की घटना
Next articleमेडिकल कॉलेज नही चला पाये सरकार क्या चलाओगे