चार दिन में दूसरा रेल हादसा, कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त 74 यात्री घायल। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (खतौली) में शनिवार को हुये उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद कल रात एक और रेल हादसा होने पर रेल मंत्री ने बहुत गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही इस मामले में रेलवे की लापरवाही के चलते तुरन्त एक्शन लेते हुए बदलाव किए जा रहे हैं। जिसके बाद अब रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अशोक मित्तल ने इस्तीफा दिया है।

बताते चले कि स्वाइन फ्लू से बीमार मित्तल छुट्टी पर होने के बाद भी रेल भवन में अपने कार्यालय आए और जरूरी फाइलों पर काम निपटाने के बाद उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

कल रात हुआ एक और रेल हादसा

उत्तर प्रदेश में चार दिन के अंदर एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है। दूसरी घटना आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतरने से हुई है। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है। ये ट्रेन बीती रात डंफर से टकरा गई। ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है।

ट्रेन के इंजन और 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।  हादसा बीती रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुआ है। रेलवे कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि राहत और बचाव का काम चल रहा है और रेलवे के बड़े अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं। राहत कार्य जारी है।

Previous articleकोटद्वार में फिर से तेज बारिश, स्तिथी सामान्य
Next articleबीईल कोटद्वार के इंजीनियर कर रहे हिमाचल चुनाव के लिए ईवीम मशीन चैक