Railway bharti: रेलवे ने निकाली 10 वीं पास युवाओं के लिए 9000 से अधिक पदों पर भर्ती,जानें आवेदन की तिथि

भारतीय रेलवे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छा मौका लेकर आया है। जो भी युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए रेलवे ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने 9 हजार से अधिक आरआरबी टेक्नीशियन की भर्ती निकली है। जिसमें इक्छुक अभ्यार्थी 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें टेक्नीशियन भर्ती में कुल 9 हजार 144 वैकेंसी है। इनमे से 1092 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल और 8052 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड-III की है। अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जा सकते है।

जानकारी के अनुसार इसमें उम्मीदवारों 10वीं पास होने के साथ आईटीआई  किया हो। वहीं आयु सीमा इस भर्ती के लिए टेक्नीशियन ग्रेड-I पद के लिए 18 से 36 साल के, जबकि टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल निर्धारित की गई है। वहीं इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। जिसमें एससी/एसटी-5 साल ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)-3 साल एक्स सर्विसमैन- 3 से 8 साल दिव्यांग उम्मीदवार- 8 से 15 साल। वहीं इसका आवेदन शुल्क एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़े- 250 रुपये अन्य उम्मीदवार- 500 रुपये हैं। बता दे कि रेलवे की टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज की होती है। जिसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट फिर डॉक्यमेंट वेरीफिकेशन और लास्ट में मेडिकल टेस्ट होगा।

Previous articleUttarakhand Board: शिक्षा विभाग का ने लिया बड़ा फैसला, 10वीं के छात्र-छात्राओं को परिणाम घोषित होने से पहले मिलेगा 11वीं में एडमिशन
Next articleBig News: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को अवकाश की घोषणा, ये सब रहेगा बंद…