राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा, कांग्रेसी नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को मानहानि का दोषी पाते हुए दो साल साल की सजा के विरोध में देहरादून में कांग्रेस के नेताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष प्रीतम सिंह समेत काफी संख्‍या में कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, मोदी सरनेम विवाद में सूरत की एक कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस मामले में राहुल को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, इस मामले में उन्हें जमानत भी मिल गई है।
Previous article22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
Next articleमुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन