चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने उठाये सवाल

देहरादून : गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ सहित बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा के मार्ग में अव्यवस्थाओं पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं कराने में सरकार फेल रही है। देशदुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं को  बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है। समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण कुछ यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि, यात्रा रूट पर हादसे की खबरे रोज ही आ रही हैं। शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के नाम पर लोगों के घर उजाड़ दिए गए हैं। माहरा ने सरकार से तत्काल यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और गरीब तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क रैन बसेरे बनाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बिजली संकट पर भी बड़े पैमाने में खेल होने की बात भी कही है I

Previous articleजाली नोट चलाने वाली गिरोह को पुलिस ने पकड़ा , 4 गिरफ्तार
Next articleकैग की आडिट रिपेार्ट में पकड़ी गई लापरवाहियों पर शिक्षा विभाग के अफसरों के पास नहीं जवाब