सिंधू ने लिया कैरोलिना मारीन को हराकर ओलंपिक फाइनल का बदला

इंडिया ओपन सुपर सिरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु ने  स्‍पेन की खिलाड़ी और वर्ल्‍ड नंबर वन कैरोलिना मारीन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए फाइनल मैच में सिंधु ने मारिन को सीधे गेमों में 21-19, 21-16 से मात दी. सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थी और पहली बार में ही वह इसे जीतने में सफल रहीं. चोट के बाद Comeback करने के सवाल पर सिंधू ने कहा कि ये गेम का हिस्सा होता है। विश्व की दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा लेकिन सिंधु घरेलू दर्शकों के सामने यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं. मारिन ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया लेकिन वह सिंधु को पछाड़ने की कोशिश में हमेशा एक कदम पीछे रहीं

Previous articleआईटी सेक्टर को बदलना होगा बिजनस मॉडल
Next articleफाइनल में राफेल नडाल के सामने होंगे डोमिनिक थीम