प्रोजेक्ट हैल्प संस्था के वार्षिकोत्सव में पुलिस अधिकारी व अध्यापक सम्मानित

कोटद्वार- मानव तश्करी, बाल मजदूरी व नशे की रोकथाम व गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही संस्था “प्रोजेक्ट हैल्प” पनाह फाउंडेशन द्वारा बुद्धवार को संस्था का वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र चौहान व विशिष्ठ अतिथी पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल रही। संस्था के अध्यक्ष अमित सेमुअल ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के छोटे बच्चों द्वारा वंदना कर किया गया जिसके बाद संस्था के अलग अलग सेंटर के बच्चों ने नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्यतः वंदेमातरम नृत्य दर्शको के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में पुलिस प्रसाशन द्वारा छेत्र में नशे पर लगाम, ट्रैफिक व्यवस्था व पिछले दिनों आयी आपदा में किये गए कार्यो को लेकर एएसपी हरीश वर्मा, सीओ जेआर जोशी, एसएचओ उत्तम सिंह जिमील, एसएसआई मोहम्मद युनुस, टीआई मनोज मैनवाल, बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप नेगी, कन्स्टेबल सत्यप्रकाश, नरेश नौटियाल व कपिल कुमार को सम्मानित किया गया। वही शिक्षा के छेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे “जियोन हिल व्यू स्कूल” के प्रधानाचार्य जेम्स सिंह, “क्रेडल पब्लिक स्कूल” की प्रधानाचार्य श्रीमती रेणुका गुसाईं, “ज्ञानोदय विद्यालय” के प्रधानाचार्य पुष्कर पंवार को सम्मनित किया गया। इसके साथ ही “वॉल ऑफ काइंडनेस” संस्था की मनोज नेगी व संस्था के दुगड्डा सेंटर की संचालिका शालिनी सिंह को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद संस्था की सचिव डेजी सेमुअल द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एडवोकेट सारिका अग्रवाल ने भी बच्चो और महिलाओं से जुड़े अधिकारो की कानूनी जानकारियां दी। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया से आये खास मेहमान डौग थॉमस और मेजी थॉमस ने कहा कि ये संस्था अपने काम को लेकर आज विदेश तक मे सुर्खियों में है साथ ही कहा कि उन्हें भारत आकर और यह के लोगो से मिलकर बहोत अच्छा लगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी धीरेंद्र चौहान ने कहा कि संस्था झुग्गी झोपड़ियों व गाँव गाँव जाकर उन स्थानों पर कार्य कर रही है जहाँ साशन प्रसाशन का ध्यान नही जाता या फिर वहां के लोगो की अनदेखी होती है इसलिए संस्था के इस कार्य मे सभी को योगदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन फादर जेम्स ने किया। कार्यक्रम में अमृत सेमुअल, मुख्य ग्रन्थि कवलजीत सिंह,विशाल सिंह,नाओमी, किरण, दीपिका नेगी, डेनियल आदि उपस्थित रहे

Previous articleपौड़ी में पलायन आयोग मुख्यालय सहित कई घोषणाएं कर गए सीएम
Next articleऑक्सीजन न मिलने से उत्तराखण्ड में भी नवजात ने तोड़ा दम, जानिए पूरी घटना