कोटद्वार में छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने ली प्राइवेट स्कूलों की बैठक। सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिए

कोटद्वार- छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा ने आज कोतवाली में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों की बैठक ली। जिसमे स्कूलों मेंं सीसीटीबी कैमरे लगाने, व प्रतिदिन उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए रजिस्टर मेंटेन करने, स्कूल में सुरक्षा गार्ड व स्कूल आने-जाने वाले लोगों के लिए रजिस्टर बनाने, उनकी आईडी कार्ड का ब्यौरा रखने, साथ ही सामान के चेकिंग करने, स्कूल कर्मचारी जैसे ड्राईवर, कंडेक्टर, माली, आया, गार्ड आदि का पुलिस सत्यापन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को केवल उन्हीं से मिलने की अनुमति दी जाये। जिनकी फोटो स्कूल में उपलब्ध होगी। साथ ही बच्चों के अलावा किसी भी अंजान व्यक्ति को स्कूल परिसर में घुसने न दिया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर के अंदर छात्रों की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी सुषमा दास, कोतवाल यूएस जिमिवाल सहित कई प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

Previous articleलैंसडौन महोत्सव। दस दिवसीय मेले का आयोजन 28 से
Next articleकोटद्वार में बुजुर्गों और विकलांगो की समस्याएं सुनने घर-घर पहुची पुलिस, सुरक्षा का जायजा लिया