गजब। एक ही क्लासरूम में एक साथ लग रही पांच क्लासें

टिहरी- उत्तराखण्ड के पहाड़ी छेत्रों के विद्यालयों से अक्सर कई तरह की खबरें सुनने को मिलती रहती है। कही अध्यापकों की कमी है तो कही पढ़ने के लिए स्कूल ही नही है। यही कारण है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की लगातार कमी हो रही है। वही टिहरी जिले में नरेन्द्रनगर के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि इन बच्चों को एक ही छोटे से कमरे में पढ़ाया जा रहा है। हालांकि विद्यालय के पास अपना एक भवन भी है जिसमें मरम्मत का काम पिछले कई महीनों से चल रहा है लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि स्कूल प्रबंधन समिति से ठेकेदार को 4 लाख 31 हज़ार का काम दिया गया था जिसमें से एक तिहाई किश्त ठेकेदार ले चुका है फिर भी अभी तक ठेकेदार द्वारा काम पूरा नहीं किया गया है।
प्रधानाध्यापिका के अनुसार वो कई बार इस संबंध में ठेकेदार से बात कर चुकी हैं लेकिन काम करना तो दूर ठेकेदार फोन तक नही उठाता है । इस संबंध में जिला प्रशासन से लेकर जिला शिक्षाधिकारी और नरेंद्रनगर नगरपालिका को भी सूचना दी गई लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा। जिससे इस स्कूल में कक्षा एक से पांच तक पढ़ने वाले बच्चों को एक ही कमरे में पढ़ना पड़ता है। जिससे बच्चे ठीक से पढ़ाई तक नही कर पा रहे हैं। सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि बच्चों की पढ़ाई के लिये करोड़ों खर्च कर किये जा रहे हैं लेकिन इसकी असलियत यह आकर पता चल जाती है। यहां पांच कक्षाएं एक ही क्लासरूम में चल रही हैं, बच्चों के बैठने की पर्याप्त स्थान तक नहीं है, यहां तक कि बच्चे बैठने को लेकर आये दिन आपस में लड़ते रहते हैं। लेकिन कभी कोई इस ओर ध्यान नही देता।

Previous articleयूपी के पूर्व मंत्री का पौडी कोर्ट में सरेंडर, बिजनौर जिला पंचायत सदस्यों की किडनैपिंग का था आरोप
Next article12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया गुलदार