कोटद्वार- प्यार का बुखार आजकल की पीढ़ी के सर चढ़कर बोल रहा है। कब कौन सा आशिक किस हद तक पहुच जाए ये खुद उन्हें तक नही पता होता। जब तक प्यार दोनों तरफ से होता है तब तक तो सब ठीक होता है लेकिन जब दोनों के बीच परिवार या कोई तीसरा आ जाता है तो प्यार की उल्टी गिनती तेजी से शुरू हो जाती है, और उसके बाद अंजाम खतरनाक ही होता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी आज हेट स्टोरी बनती दिखाई दी।
मामला कोटद्वार बाजार चौकी छेत्र का है जहां एक लड़की शबनम(बदला हुआ नाम)ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बाजार में ही एक दुकान में काम करती है और बुद्धवार(आज) सुबह 11 बजे काशीरामपुर तल्ला निवासी मयंक उनकी दुकान के बाहर खड़े होकर उसे अपने पास बुलाने लगा, बार बार बुलाने पर भी जब वह दुकान से बाहर नही आई तो मयंक जबरन उसका हाथ पकड़कर उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। शबनम के विरोध करने पर वो अपनी बाइक की डिक्की में रक्खी पेट्रोल की बोतल लाया और खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की बात करने लगा, साथ ही शबनम को भी अपने साथ ही मार डालने की धमकी देने लगा। ये सब देखकर जब आस पास के दुकानदार भी वहां पहुचने लगे तो वह पेट्रोल की बोतल और बाइक छोड़कर तुरंत वहां से भागने लगा।
शबनम ने तहरीर में बताया कि उसे मयंक से जान का खतरा है इसलिए उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग की है। वही बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप नेगी ने तहरीर के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोषी मयंक को हिरासत में ले लिया। मयंक के अनुसार उसकी रिचार्ज की दुकान थी जहां से वो दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आये। साथ ही बताया कि वो दोनों ही एक दूसरे को दो सालों से जानते है और प्रेमी प्रेमिका है, तथा दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ कारणों के चलते आज उसने ये कदम उठा लिया।