एम्बुलेंस के इन्तेजार में गर्भवती ने तोडा दम, प्रभारी सचिव ने जांच के दिए आदेश

देहरादून: उत्तरकाशी में एंबुलेंस के इंतजार में एक गर्भवती महिला की मौत की मौत हो गयी| प्रभारी सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक को जांच के आदेश दिए हैं।

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.शैलजा भट्ट को प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रभारी सचिव ने आदेश दिए कि घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो। इसके लिए 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की व्यक्तिगत रूप से मॉनीटरिंग की जाए। जिससे आम लोगों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल सके।

Previous articleमौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बारिश-भूस्खलन के कारण बाधित बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरु
Next articleराहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार, कहा- नरेंद्र मोदी से नही डरता