रुद्रपुर। राज्य वित्त की धनराशि में कटौती से गुस्साए ग्राम प्रधानों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सामूहिक इस्तीफे भी दिए। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रधानों ने विकास भवन में हंगामा कर दिया। इस दौरान आत्मदाह की चेतावनी पर एक ग्राम प्रधान को पुलिस ने उठा लिया। सोमवार को जनपद के ग्राम प्रधानों ने विकास भवन कूच कर दिया। उन्होंने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी पहले ही दी थी। पुलिस ने आत्मदाह की चेतावनी के चलते ग्राम प्रधान संघ ब्लॉक् अध्यक्ष दिलबाग सिंह को पुलभट्टा में रोक लिया। उसे सिडकुल चौकी लाया गया। बाद में ग्राम प्रधानों के विकास भवन में हंगामे के बाद दिलबाग सिंह के लिखित आश्वासन पर छोड़ा गया। ग्राम प्रधानों ने अपना आंदोलन जारी रखते हुए अपनी मोहर का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी।