खुशखबरी। उत्तराखंड के युवाओ के लिए प्रदेश में ही खुलेगा कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर

देहरादून- उत्तराखण्ड राज्य भले ही छोटा है लेकिन यहां के लोगो के सीने में धड़कने वाला दिल बहोत बड़ा है। प्रदेश के युवाओं में एक जुनून है देश के लिए कुछ करने का। यही कारण है कि उत्तराखण्ड के ज्यादातर युवा सेना में ही भर्ती होना चाहते है। वही अब जल्द ही युवाओ को प्रदेश में ही तटरक्षक बल से जुड़ने का एक बड़ा अवसर भी प्राप्त हो सकता है। विश्व के चौथे नंबर के तटरक्षक बल, इंडियन कोस्टगार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) में भर्ती का अवसर प्रदेश में ही मिल सकेगा।हालही में हुए रैबार कार्यक्रम के दौरान देहरादून पहुंचे कोस्टगार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने एक प्रमुख समाचारपत्र ‘दैनिक जागरण’ से बातचीत में जानकारी दी है कि उत्तराखंड में जल्द ही कोस्टगार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए जब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की तो उन्होंने तुरंत सहमति दी है। सीएम ने कोस्टगार्ड के रिक्रूटमेंट सेंटर के लिए डोईवाला क्षेत्र में सौंग नदी से लगी लगभग सात एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। कोस्टगार्ड महानिदेशक राजेंद्र सिंह नेे कहा कि भूमि मिलते ही इस रिक्रूटमेंट सेंटर के लिए कार्य प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Previous articleशिवानी ने जीता मिस श्रीनगर का खिताब
Next articleशर्मनाक। पिता ने 10 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, उधमसिंहनगर की घटना