देहरादून के श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन से चली एक डाक को को प्राप्तकर्ता के पास पहुचने में पूरा महीना लग गया। जिंसके आधार पर अभ्यर्थी को टीजीटी की प्रवेश परीक्षा देनी थी। लेकिन वो डाक विभाग की गड़बड़ी के शिकार हो गए और परीक्षा नही दे पाए। उन्होंने व्यवस्था के खिलाफ डाक विभाग को शिकायती पत्र लिखा है और मुआवजे की गुहार लगाई है। ऐसा नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वे धैना, सिलंगवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनका पोस्ट आफिस लखनी में है। जिसका पिन 263639 है। उन्होंने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून के पीजीटी हिंदी विषय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया। 27 मई को उन्हें परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन प्रवेश पत्र उनके पास नहीं था। करीब एक महीना दस दिन बाद 15 जून को उन्हें प्रवेश पत्र डाक विभाग से मिला। जिस कारण वे परीक्षा नहीं दे सके हैं। जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून से रजिस्ट्ररी 11 मई को भेजी गई। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने उनके पते से भी छेड़छाड़ की। उनके नाम से आई डाक का पिन बदल कर उसे 263642 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि डाक कभी डंगोली और कभी कौसानी में घूमते रही। उन्होंने इसे डाक विभाग की लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे अदालत की शरण में जाएंगे।