पौड़ी। जनपद मुख्यालय में स्थित प्रधान डाकघर के कनेक्टिविटी न होने से ज्यादातर कार्यो में परेशानी हो रही है। प्रधान डाकघर में बीते शुक्रवार से सर्वर के ठीक से काम नहीं करने के कारण डाक खाताधारकों को परेशानियां हो रही है।
एक ओर महकमे का कामकाज ठप पड़ा हुआ है तो दूसरी ओर लोगों को भी प्रधान डाकघर से बैरंग लौटना पड़ रहा है। आए दिन सर्वर को लेकर यहां दिक्कतें आ रही है। हालांकि इस बीच देहरादून से शनिवार को तकनीकी कर्मचारी भी यहां पहुंचे थे लेकिन मंगलवार तक भी प्रधान डाकघर के सर्वर को ठीक नहीं किया जा सका। सीबीएस सिस्टम होने के बाद से पोस्ट आफिस में सभी काम आनलाइन ही हो रहे हैं। आरडी जमा, निकासी, पीएलआई आदि सभी लेन-देन के काम सर्वर के काम नहीं करने के कारण अटक गए हैं। अब इन कामों को मैनुवली भी नहीं किया जा सकता। इस समय केवल प्रधान डाकघर पौड़ी में ही सर्वर संबंधी परेशानी है। शेष दफ्तरों में सर्वर ठीक चल रहा है। डाक अधीक्षक पौड़ी जीडी आर्य ने बताया है कि सर्वर की दिक्कत को लेकर सूचना देहरादून मुख्यालय को शुक्रवार को ही दी गई थी। वहां से तकनीकी कर्मचारी भी यहां पहुंचा है लेकिन अभी सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा है और काम काज प्रभावित हो रहा है।