देहरादून में CPU पुलिसकर्मी ने काटा अपने DGP अनिल रतूड़ी का चालान। जानिए फिर क्या हुआ

देहरादून- प्रदेश की राजधानी देहरादून में CPU पुलिस के जवान ने रेड लाइट जम्प करने पर उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूड़ी का चालान काट दिया। जिसके बाद डीजीपी ने चालान काटने वाली CPU जवान की प्रशंसा भी की। क्योकि जवान ने नियम सभी के लिए मानते हुए डीजीपी का चालान काटा। इस संबंध में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा प्रदेश में नियम सभी के लिए बराबर है उसमें क्या आम और क्या खास। नियम तोड़ने पर हर व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगीं।

इस घटना से कही न कही पुलिस पर दबाव बनाने वाले और रौब दिखाने वालो में कानून का डर जरूर पैदा हुआ होगा।

Previous articleजानिये, क्यो एक युवती अपने साथ रेप करने वाले आरोपी से मिलने जेल पहुंची। आगे की कहानी सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
Next articleजल्द ही शाहरुख खान से इस केश में पूछताछ करेगी हरिद्वार पुलिस, कोर्ट में डाला प्रार्थना पत्र। ये है पूरा मामला