संस्कृति और उत्तराखण्ड
आगरा-यूपी में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से पुलिस के कार्यशैली में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पुलिस प्रशासन का रवैया बिलकुल ही बदला हुआ लग रहा है. बड़ी हो या छोटी गलती पुलिस प्रशासन तुंरंत कार्रवाई कर रहा है. एक ऐसा ही मामला आगरा से सामने आया है। यहाँ पर एक बाइक पर अनोखी नंबर प्लेट लगाना उसके मालिक को महंगा पड़ गया। और बदले में घर पहुँच गयी चालान की पर्ची। दरअसल इस नंबर प्लेट पर पुलिस विभाग की तरह नीली और लाल पट्टी बनी हुई थी जिस पर लिखा था लोहामंडी थाने के मंदिर के पुजारी। बस क्या था ये नंबर प्लेट ही पुजारी की गले की हड्डी बन गयी. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। जिसके बाद एएसपी ने ट्विटर के जरिए आगरा के पुलिस अधिकारियों को पुजारी का चालान काटने का निर्देश दिया। एएसपी ने आगरा पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया- ऐसी वीआईपी बाइक पहले नहीं देखी होगी कृपया पुजारी जी को दक्षिणा में चालान की पर्ची भेंट करें। क्योकि नियम सबके लिए बराबर है।