कोटद्वार- पिछले काफी समय से कोटद्वार पुलिस लगातार कई चोरियों व अन्य प्रकार के अपराधों का खुलासा कर रही है। जिसके चलते छेत्र में अपराध का ग्राफ गिरा है। जिस कारण अब आम जनता का भरोसा मित्र पुलिस पर बढ़ा है, वही कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो पुलिस की छवि खराब करने पर तुले है। घटना कल की है जब रात्री आठ बजे देवरामपुर निवासी बीरेंद्र को पुलिस घर से उठा लायी। बीरेंद्र के अनुसार रात्री आठ बजे उसके पड़ोस के एक शराब माफिया से पुलिस अवैध शराब के कारोबार के सम्बंध में पूछताछ करने आई और उसके साथ बीरेंद्र को भी दुर्गापुरी ले आयी जहा रात डेढ़ बजे तक दोनों को वही बैठाए रक्खा।बीरेंद्र के अनुसार उससे दोनों पुलिसकर्मियों ने दस हजार रुपये देने की मांग की नही तो कच्ची और अवैध शराब लाकर उसके पास से बरामद दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी, बीरेंद्र ने बताया कि उनमें से एक पुलिसकर्मी का नाम धीरेंद्र है तथा दोनों पुलिसकर्मी रात दो बजे वापस पैसे लेने उसे साथ लेकर उसके घर गए जहां बीरेंद्र की पत्नी ने कहा उसके पास चार हजार रुपये ही है और उसका पति निर्दोष है लेकिन पुलिसकर्मी चार हजार लेकर ही चलते बने और बाकी पैसे आज रात ले जाने की धमकी दे गए। बीरेंद्र के अनुसार वह एक गरीब व्यक्ति है जो डर की वजह से न तो इस संबंध में कही शिकायत कर पाया न ही पुलिसकर्मियों के विरोध कर पाया।