कोटद्वार में मित्र पुलिस ने सैकड़ो गरीबो को निशुल्क रजाई-गद्दे बांटे

कोटद्वार- पौड़ी जनपद में मित्र पुलिस द्वारा सर्दियों के इस मौसम को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पौड़ी जिले के एसएसपी जे.आर जोशी के तत्वाधान में 450 गरीब लोगो को रजाई और गद्दे नि:शुल्क वितरित किये गए। इस कार्यकर्म का संचालन सी.ओ जे.आर जोशी द्वारा किया गया, तथा कार्यक्रम में शहर के कई गड़मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Previous articleकोटद्वार में पत्नी को तड़फा- तड़फ़ाकर जान से मारने वाले पति को हुई उम्र कैद
Next articleकोटद्वार में आधार कार्ड कैम्प का हुआ आयोजन, डिजिटल सेवाओ की दी जानकारी