कोटद्वार पुलिस ने बढ़ाये आपदा पीड़ितों की मदद को हाथ

अवनीश अग्निहोत्री- कोटद्वार

कोटद्वार में आई भीषण आपदा के बाद भले ही बड़े बड़े नेता सिर्फ फोटोग्राफी कराने और राजनीति करने कोटद्वार पहुच रहे हो लेकिन कोटद्वार पुलिस का कार्य इस बीच सराहनीय रहा। जिन्होंने आपदा पीड़ितो के लिए राहत कार्य करने में कोई कमी नही रक्खी। वही बुधवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा आपदा प्रभावित बच्चो को राशन भी वितरित किया गया। राजकीय इन्टर कॉलेज कोटद्वार के अध्यापक सतोष नेगी ने जानकारी दी कि कोतवाली पुलिस ने लगभग 30 बाढ पीडितो को राशन वितरित किया। इस मौके पर बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप सिह नेगी, कुलदीप सिह, उमेश कुमार आदि लोग मौजूद थे। एसआई प्रदीप सिंह नेगी इस तरह के सामाजिक कार्यो को लेकर पहले से ही चर्चा में रहते आये है।

आपदा की इस घड़ी में कई संस्थाओं व लोगो ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है वही कुछ संगठनो के लोग ऐसे भी रहे जो घर मे आराम से अपने परिवार के साथ टीवी और अखबार देखकर दूर से दुख मनाते रहे पर न तो पीड़ितो को कोई सहायता प्रदान की न ही देखने पहुचे। ये वही संगठन है जो अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए धरना प्रदर्शन, पुतला दहन और सड़के जाम करके खुद के फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुचाते है, वही दूसरी ओर पुलिस प्रसाशन है जो आपदा की घड़ी में राहत कार्य तो कर ही रहा है साथ ही इस बीच आये बड़े बड़े नेताओं की ड्यूटी भी की और कई बाइक चोरियों के खुलासे भी किये व अब राहत सामग्री भी वितरित कर रहे है।

Previous articleश्रीनगर की राखी धनाई की सोशल मीडिया पर धूम
Next articleकोटद्वार पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई के प्रत्याशी घोषित