पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह को किया गिरफ्तार, 14 पीड़िताओं को किया मुक्त

देहरादून: कश्मीर पुलिस ने बड़गाम जिले में सक्रिय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनके चंगुल से 14 पीड़िताओं को मुक्त कराया है। इसमें कई नाबालिग भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दुलीपोरा गांव में मानव तस्करी गिरोह के काम करने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर उन्होंने शमीम अहमद भट के दुलीपोरा पार्थन स्थित घर और आसपास के इलाके में दबिश देकर 14 पीड़िताओं को मुक्त कराया| इसमें कई नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने शमीम अहमद, शगुफ्ता और अस्मत को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस स्टेशन बडगाम में एक केस दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बडगाम के साथ-साथ घाटी के अलग-अलग जगहों से लड़कियों को खरीद कर लाते थे। इनसे गलत काम भी कराया जाता था।

अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है और कई और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। मुक्त कराई गई पीड़िताओं को चाडूरा के पुनर्वास केंद्र में रखा गया र्है। 

Previous articleबिना पासपोर्ट-वीजा के किराये के मकान में रह रही थी संदिग्ध आतंकी की पत्नी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleमुख्य सचिव ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक कर दिए जरुरी निर्देश