कोटद्वार। गुरूवार को बैंक से रूपये निकालने गये एक वरिष्ठ नागरिक के थैले से हजारों की नकदी गायब मिली। वरिष्ठ नागरिक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीरामपुर तल्ला निवासी लगभग 71 वर्षीय पूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह नेगी पुत्र सूरत सिंह नेगी गुरूवार सुबह करीब पौने 11 बजे बदरीनाथ मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक पैसे निकालने के लिए आये थे। उन्होंने अपने खाते से 30 हजार रूपये निकाले। पैसे निकालने के बाद वीरेंद्र सिंह नेगी ने 1500 रूपये अलग निकालकर पैंट की अंदर वाली जेब में रख दिये और 28 हजार 5 सौ रूपये थैले में रख दिये। उसके बाद बैंक में ही वह पासबुक में इंट्री कराने लग गये। इसी दौरान उनके थैले से 28 हजार 5 सौ रूपये गायब हो गये। उन्होंने जब बैंक के गेट के बाहर थैले में पैसे देखे तो थैले से पैसे गायब थे। जिससे उनके होश उड़ गये। ये हाल तब है जब कुछ ही दिन पूर्व सीओ और कोतवाली की संयुक्त टीम ने बैंकों का निरीक्षण कर संदिग्धों पर नजर रखने, सीसीटीवी, अलार्म आदि को लेकर बैंक मैनेजरों को निर्देश दिए थे, फिर भी बैंक के अंदर ही इस तरह की घटनाएं हो रही है। जब ग्राहक का पैसा बैंक के अंदर ही सुरक्षित नहीं तो बैंक के बाहर कितना सुरक्षित होगा। इससे साफ है कि बैंक कर्मियों द्वारा इस संबंध में अब भी लापरवाही बरती जा रही है क्योकि बैंकों में तैनात सुरक्षाकर्मी का कार्य है कि वो संदिग्धों पर ध्यान दें। पीढित ने पुलिस को तहरीर देकर शीघ्र ही उचित कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी लेकिन सीसीटीवी फुटेज को कुछ भी पता नहीं चल पया। बाजार चौकी द्वितीय प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने घटना का जायजा लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।