उत्तराखंड में मिले प्लास्टिक के चावल।

उत्तराखंड के हल्द्वानी और उधमसिंह नगर में मिले प्लस्टिक के चावल, एक नामी चावल की कंपनी में मिक्स गये गए थे।

उधमसिंह नगर में पुरषोत्तम वर्मा और हल्द्वानी के परिवार से चावलों के सेम्पल लेकर टेस्ट के लिए भटक दिए गए है।
साथ ही मजिस्ट्रेट के के मिश्रा ने कहा है कि हमने जांच के लिए टीम भेज दी है और इस पर कड़ी कार्याही की जाएगी।

Previous articleशराब विरोधी आन्दोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज -इंद्रेश मैखुरी
Next articleकोटद्वार थाने में वाहनों की नीलामी आज