पिथौरागढ़ ग्रामीण छेत्र में 15 दिन से बिजली गुल

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीक अखुली गांव में पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। गांव के लिए बिछाई गई बिजली लाइन का एक पोल और ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। शिकायत के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं किए जाने से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर अखुली गांव में भारी बारिश से 15 रोज पूर्व एक विद्युत पोल ढह गया था। इसी दौरान गांव के विद्युत ट्रांसफार्मर में भी खराबी आ गई जिससे की गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने पहले रोज ही आपूर्ति ठप होने की सूचना पहले दिन ही ऊर्जा निगम को दे दी थी, लेकिन आज तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। ग्रामीणों को अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है। निगम की इस उदासीनता से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं किए जाने पर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

Previous articleआठ दिन बैंक रहेंगे बन्द, जल्द ही निपटा ले जरूरी काम
Next articleउत्तराखंड में भी फैलता जा रहा चोटी चुड़ैल का आतंक