कुमाऊंपिथौरागढ़ पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही। पुल बहा, घरों में घुसा पानी, मवेशी भी बहे By Uttarakhand News 24 - 09/08/2017 पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ के बरम में बादल फटने से हुई तबाही, मूसलाधार बारिश के चलते सडक मार्ग व पैदल मार्ग पुल बहा। तमाम घरों मे घुसा पानी, तेज पानी मे बह रहे हे जानवर ,पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए हुई रवाना ।