पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही। पुल बहा, घरों में घुसा पानी, मवेशी भी बहे

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ के बरम में बादल फटने से हुई तबाही, मूसलाधार बारिश के चलते सडक मार्ग व पैदल मार्ग पुल बहा। तमाम घरों मे घुसा पानी, तेज पानी मे बह रहे हे जानवर ,पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए हुई रवाना ।

Previous articleउत्तराखण्ड में स्कूलो के 200 मीटर दायरे में नही बिक पायेगा जंक फूड
Next articleपौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम व दो अन्य को जेल भेजा