देहरादून- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह बादल फटने के कारण भारी बारिश हुई। इसके चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है। मालपा में शिव मंदिर के पास यह घटना घटी। धारचूला के व्यास घाटी में हो रही तेज बारिश के बीच रात लगभग दो से तीन बजे के बीच बादल फटने की घटना हुई, इस घटना से पहाडों से पत्थर गिरने शुरू हो गए। जिस कारण मालपा में तीन मकान ध्वस्त हो गए। इस प्राकृतिक कहर के बाद सेना के सात जवान और एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर जेसीओ सहित कुल 11 लोग लापता हो गए। बाद में चार जवान तथा एक जेसीओ सुरक्षित मिल गए, जबकि तीन जवान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। एक महिला काली नदी में बहते हुए नेपाल की तरफ चली गई है। बताया जा रहा है कि वह जिंदा है।