कोटद्वार- गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से 18 किलोमीटर दूर यूपी के जिला बिजनौर की नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत कोटद्वार रोड पर किसान चीनी सहकारी मिल में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को (कल) मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर विभाग व आयोजकों ने मुख्यमंत्री योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट को भी आमंत्रित किया था। आनंद सिंह बिष्ट अपने पोते व मित्रो के साथ बेटे से मिलने कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर योगी के पिता को सम्मान पूर्वक अतिथि कक्ष में बैठाया गया तथा कार्यक्रम पूरा होते ही योगी अपने पिता से मिलने पहुचे। बेटे को इतने लंबे समय के बाद और देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखकर पिता की आँखे भर आयी। योगी भी पिता से मिलकर भावुक हो उठे। योगी ने पिता का हालचाल पूछने के साथ ही घर परिवार की खैर खबर भी ली और इसके बाद उन्हें शॉल ओढ़ाया। योगी ने अपने पिता को लखनऊ आने के लिए भी आमंत्रित किया। इसके बाद कुछ देर पिता व बेटे ने आपस मे बाते की और बाद में योगी के पिता वापस कोटद्वार की ओर लौट आये। योगी के कार्यक्रम में खास बात ये भी देखने को मिली कि उन्होंने कोटद्वार से चमचागिरी और राजनीति करने पहुचे किसी नेता को समय नही दिया।