भाबर। कोटद्वार बाजार से कुछ ही दूरी पर झण्डीचौड उत्तरी (भावर) में एक मकान पानी की पाइप लाइन के रिसाव के कारण ढह गया। हालांकि घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मकान मालिक श्रवण कुमार ने बताया कि उनके मकान के पास से पेयजल लाईन जा रही है। उस पेयजल लाईन में पानी का रिसाव पिछले कई महीनों से हो रहा है। इस संबंध मे कई बार संबधित अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन अधिकारियों ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने बताया कि रिसाव के कारण उनका मकान धसने लगा इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों व संबधित अधिकारियों को दी गयी लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे रविवार सुबह मकान का एक हिस्सा ढहकर गिर गया। जिस वक्त मकान ढहा उस वक्त कमरे में कोई नहीं था। जिससे जान-माल को नुकसान नहीं हुआ। अगर उस वक्त कोई कमरे में कोई होता तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। उन्होंने जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रिसवा के कारण उनके भवन पर संकट खड़ा हो गया है लेकिन जलसंस्थान सुनने को तैयार नहीं है। बतातें चले कि भाबर क्षेत्र में कई जगहों में पेयजल लाईने क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिनकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा संबधित विभाग को दी जा रही है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।